Rohan Shah Biography in Hindi / रोहन शाह का जीवन परिचय 

Rohan Shah एक भारतीय फिल्म अभिनेता और मॉडल हैं | रोहन शाह हिन्दी फिल्मों और टीवी विज्ञापनों में काम करते हैं | रोहन शाह ने अपने करिअर की शुरुआत टीवी विज्ञापनों में एक मॉडल के रूप में करी थी | रोहन ने बचपन से ही अभिनय में करिअर की शुरुआत कर दी थी |

2008 में रोहन ने बूगी वूगी नाम के शो में प्रतियोगी के रूप में हिस्सा लिया था। रोहन ने बूगी वूगी शो में दो बार हिस्सा लिया और एक बार विजेता भी बने थे । रोहन शाह की सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है , क्योंकि रोहन शाह को फोटोग्राफी का काफी ज्यादा शौक है, इसी लिए वह सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हैं।

Rohan Shah
Rohan Shah

रोहन शाह का जीवन परिचय

नाम रोहन शाह
जन्म दिन 29 दिसंबर 1994
जन्म स्थान मुंबई , महाराष्ट्र , भारत
पेशा अभिनेता और मॉडल
धर्म हिन्दू
राष्ट्रीयता भारतीय
आयु 28 वर्ष ( 2023 के अनुसार )
राशि मकर
पिता का नाम मिलन शाह
माता का नाम स्मिता शाह
बहन जूही शाह
कॉलेज मीठीबाई कॉलेज
बालों का रंग काला
निवास स्थान मुंबई
शिक्षा योग्यता बीकॉम
Rohan Shah

रोहन शाह का जन्म / Rohan Shah Birth 

रोहन शाह का जन्म 29 दिसंबर 1994 को मुंबई , महाराष्ट्र , भारत में हुआ था | रोहन को बचपन से ऐक्टिंग का बहुत शौक था | रोहन ने 6 साल की उम्र में ही ऐक्टिंग करना शुरू कर दी थी |

रोहन शाह का परिवार / Rohan Shah Family 

रोहन शाह का जन्म 29 दिसंबर 1994 को मुंबई , महाराष्ट्र , भारत में हुआ था | रोहन शाह के पिता जी नाम मिलन शाह हैं | रोहन की माँ का नाम स्मिता शाह हैं | रोहन की एक बहन भी है जिनका नाम जूही शाह है।

रोहन शाह की शिक्षा / Rohan Shah Education 

रोहन शाह ने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई से ही करी थी | स्कूली शिक्षा के बाद रोहन ने मीठीबाई कॉलेज , मुंबई से बैचलर ऑफ कॉमर्स ( B.com ) की डिग्री हासिल करी थी | इसके बाद रोहन ने अभिनय में करिअर बनाने के लिए मॉडल से रूप में काम किया था |

Rohan Shah
Rohan Shah

रोहन शाह का फिल्मी करिअर / Rohan Shah Career 

रोहन ने अपने करिअर की शुरुआत टीवी विज्ञापनों में एक मॉडल के रूप में करी थी | फिल्मों में आने से पहले रोहन ने एक मॉडल के रूप में काम किया था | रोहन शाह ने 6 साल की उम्र में अपने करिअर की शुरुआत कर दी थी | रोहन 300 से अधिक टीवी विज्ञापनों में काम कर चुके हैं | साल 2000 में उन्हे कॉलगेट के विज्ञापन में देखा गया था | 2008 में रोहन ने टीवी शो बूगी वूगी नाम के शो में प्रतियोगी के रूप में हिस्सा लिया था। रोहन ने बूगी वूगी शो में दो बार हिस्सा लिया था , और एक बार विजेता भी बने थे । 

रोहन ने अपने फिल्मी करिअर की शुरूआत 2004 में फिल्म “ Kyun Ho Gaya Na “ फिल्म से करी थी | 

2009 में रोहन ने फिल्म “ Aao Wish Karein “ में काम किया हैं |

2013 में रोहन ने फिल्म “ Krrish 3 “ में Child Kaal की भूमिका निभाई थी |

2015 में रोहन ने “ Billo Gamer “ में मुख्य भूमिका निभाई थी | इस में रोहन ने बिलों की भूमिका निभाई थी |

2017 में रोहन ने टीवी सीरीज “ Savdhaan India : Crime Alert “ में सुमित की भूमिका निभाई थी |

2017 में रोहन ने टीवी सीरीज “ Class Of 2017 “ में मुख्य भूमिका निभाई थी | इस सीरीज में रोहन ने निखिल का किरदार निभाया था | इस सीरीज में 20 एपीसोडेस हैं |

2019 में रोहन ने टीवी मिनी सीरीज “ Fairy Lights “ में काम किया हैं | 

रोहन शाह ने 2020 में फिल्म “ Hacked “ में विवेक की भूमिका निभाई हैं | इस फिल्म में रोहन ने एक विलेन की किरदार निभाया हैं | इस फिल्म में हिना खान ने मुख्य भूमिका निभाई हैं | कहानी सैम ( हिना खान ), जो एक सफल व्यवसायी  है, जिसे विवेक ( रोहन शाह ) नामक एक युवा हैकर द्वारा परेशान किया जाता है , ताकि वह उससे से प्यार करने लग जाए | विवेक जो सैम को प्यार करता  है, वह उसके ऑनलाइन खातों तक पहुंच प्राप्त करता है और उसके जीवन को नियंत्रित करना शुरू कर देता है।

2020 में रोहन ने टीवी मिनी सीरीज “ Firsts “ में मुख्य भूमिका निभाई हैं | इस सीरीज में में रोहन शाह ने रोहन की भूमिका निभाई हैं | इस सीरीज के 6 Episodes हैं |

Rohan Shah
Rohan Shah

रोहन शाह की नेट वर्थ / Rohan Shah Net Worth 

रोहन शाह एक टीवी अभिनेता हैं जिनके पास 200 मिलियन डॉलर की कुल संपत्ति है। इनकी सारी कमाई इनकी टीवी विज्ञापनों , फिल्मों और टीवी सीरीज से होती हैं | रोहन को आपने कई सारे विज्ञापनों में देखा होगा | 

Neil Nitin Mukesh Biography in Hindi

FAQ

रोहन शाह का जन्म कब और कहा हुआ था ?

29 दिसंबर 1994 को मुंबई , महाराष्ट्र , भारत में हुआ था |

रोहन शाह ने किस फिल्म में विलेन की भूमिका निभाई है ?

Hacked

रोहन के पिता जी का क्या नाम हैं ?

मिलन शाह


1 thought on “Rohan Shah Biography in Hindi / रोहन शाह का जीवन परिचय ”

Leave a Comment