Mahesh Babu Biography in Hindi /महेश बाबू का जीवन परिचय 

Mahesh Babu एक भारतीय फिल्म अभिनेता है | महेश बाबू तेलुगु फिल्मों मै काम करते हैं | महेश  प्रोडक्शन हाउस ”जी महेश बाबू एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ” के मालिक हैं।

 दक्षिण भारत में इनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। रजनीकांत के बाद, वह दक्षिण भारत में सबसे अधिक भुगतान पाने वाले अभिनेता हैं।महेश बाबू एक बहुत अच्छे इंसान है | महेश को लोग प्यार से प्रिंस ऑफ टॉलीवुड भी कहते है | महेश बाबू साउथ इंडिया के मोस्ट हैन्सम ऐक्टर में से एक है |

महेश बाबू की smile आज भी cutest smile में गिनी जाती है। यह एक ऐसे superstar है जिनकी female fan के बीच सबसे ज्यादा fan following है।  

महेश का look भी लोगों को बहुत ज्यादा पसंद हैं। इनके look के साथ लोग इनकी acting के बहुत दीवाने है | यह तेलुगु के highest paid एक्टर्स में से एक हैं। महेश बाबू आज साउथ मूवी इंडस्ट्री के सुपरस्टार बन चूके हैं जिनके आज भारत में लाखो करोडो फैंस मौजूद है | महेश बाबू ने अपने करिअर की शुरुआत  एक बाल कलाकार के रूप में की थी |

Mahesh Babu
Mahesh Babu

 महेश बाबू का जन्म

महेश बाबू का जन्म 9 अगस्त 1975 को मद्रास, तमिलनाडू, भारत मैं हुआ था | महेश बाबू के पिता का नाम कृष्णा है | महेश बाबू के पिता एक तेलुगु अभिनेता है | महेश बाबू की माता का नाम इंदिरा देवी है |

 महेश बाबू की तीन बहन है पद्मावती (बड़ी), मंजुला (बड़ी) और प्रियदर्शिनी (छोटी) है। महेश बाबू के दो भाई है, रमेश बाबू (बड़ा),ओर नरेश (सौतेला भाई, बड़ा) है | रमेश बाबू भी एक तेलुगु अभिनेता है | महेश बाबू अब हैदराबाद मै रहते है |

 महेश बाबू बचपन में अपनी नानी दुर्गा अम्मा के पास ही ज्यादा रहते थे | महेश बाबू के पिता श्रीकृष्ण घंटामनेनी कृष्णा अपनी फिल्मों में काफी ज्यादा व्यस्त रहते थे जिसके कारण महेश बाबू की पढ़ाई लिखाई की सारी जीमेदारी इनके भाई रमेश बाबू पर थी |

महेश बाबू की शिक्षा 

महेश बाबू ने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट बेडे के एंग्लो इंडियन हायर सेकेंडरी स्कूल, चेन्नई से की। महेश ने बैचलर ऑफ कॉमर्स करने के लिए चेन्नई के लोयोला कॉलेज में दाखिला लिया बाद में, उन्होंने अपनी अभिनय प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए अभिनय का कोर्स किया। महेश बाबू के स्कूल में ऐक्टर कार्तिक उनके क्लास मेट थे | लोयोला कॉलेज में महेश के बैचमेट साउथ ऐक्टर थलापति विजय थे। थलापति विजय

ओर महेश एक दूसरे के अच्छे दोस्त थे | महेश बाबू पढ़ाई में बहुत अच्छे थे |

महेश बाबू की शादी ओर प्यार  

महेश बाबू की पत्नी का नाम नम्रता शिरोडकर बाबू है। महेश बाबू की शादी 2005 में हुई थी | महेश बाबू की पत्नी नम्रता शिरोडकर एक अभिनेत्री है | महेश बाबू ओर नम्रता शिरोडकर के बीच वामसी की शूटिंग के दौरान प्यार हो गया |

 4  साल के रिश्ते के बाद, उन्होंने 10 फरवरी 2005 को मुंबई के मैरियट होटल में शादी कर ली। दंपति का एक बेटा, गौतम कृष्ण है जो 31 अगस्त 2006 को पैदा हुआ था और एक बेटी सितारा जो 20 जुलाई 2012 को पैदा हुई थी।फिल्म ‘वामसी’, जिसकी शूटिंग ऑस्ट्रेलिया में चल रही थी।

 यहीं पर महेश बाबू की मुलाकात नम्रता शिरोडकर से हुई। यह मुलाकात धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। उनका यह प्यार लगभग, 4 सालों तक चला। विवाह के बाद नम्रता शिरोडकर ने फिल्मों में काम करना छोड़ दिया था |

Mahesh Babu
Mahesh Babu

महेश बाबू का करिअर 

महेश बाबू अभिनेता बनने से पहले एक बाल कलाकार के रूप में काम किया था | बाल कलाकार के रूप में पोरटम (1983), संकरवम (1987), बाज़ार राउडी (1988), जैसी कई फिल्में कीं।

महेश बाबू ने अपने टॉलीवुड करिअर की शुरुआत फिल्म ‘ राजा कुमारुडु ‘ से करी थी |

महेश बाबू की ये फिल्म व्यावसायिक रूप से सफल रही |

महेश बाबू ने ये फिल्म बॉलीवुड की अभिनेत्री प्रीति जिंटा के साथ की थी |

महेश बाबू ने इसके बाद युवराज (2000) , मुरारी (2001) , तकरी डोंगा (2002) ,ओक्काडु (2003) , निजाम (2003) , अर्जुन (2004) , अथाडु (2005) जैसी फिल्मों में काम किया |

बॉलीवुड के superstar अमिताभ बच्चन ने फिल्म पोकिरी में उनके अभिनय की खूब प्रशंसा की | पोकिरी

फिल्म का बॉलीवुड की फिल्म वांटेड मे रीमेक किया गया था |

महेश बाबू की फिल्म “ बिजनेसमैन” बहुत हिट हुई | यह फिल्म 2012 में आई | यह एक एक्शन फिल्म थी |

इस फिल्म को जनता ने बहुत पसंद किया | 

महेश ने 2011 में फिल्म ” डुकुडु ” में मुख्य भूमिका निभाई थी | यह फिल्म भी हिट साबित हुई | इस फिल्म में उनके प्रदर्शन को दर्शकों द्वारा सराहा गया।

महेश बाबू ने 2013 में फिल्म ” सीथम्मा वाकिटलो सिरिमल्ले चेट्टू ” में अभिनय किया। यह फिल्म भी  दर्शकों के बीच एक बड़ी सफलता बन गई और फिल्म एक व्यावसायिक सुपरहिट थी। इस फिल्म मे महेश ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था | 

महेश बाबू की फिल्म ‘ स्पाइडर ‘ (2017) ने टॉलीवुड फिल्म उद्योग में अपनी एक अलग पहचान हासिल करी थी | महेश की इस फिल्म को लोगों ने बहुत पसंद किया था |

इसके बाद महेश बाबू की फिल्म  ‘ महर्षि ‘ 2019 में आई थी यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी |  

 इस फिल्म में उनके प्रदर्शन को दर्शकों द्वारा सराहा गया। इस फिल्म में महेश ने ke Rishi kumar का रोल किया था |  इस फिल्म को लोगों ने बहुत पसंद किया था |  

महेश बाबू की फिल्म ‘ Bharat  Ane Nenu ‘ जो 2018 में आई थी | इस फिल्म में भी महेश बाबू ने बहुत 

अच्छा प्रदर्शन किया था | इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड की अभिनेत्री Kiara Advani ने भी काम किया था |

इसके बाद महेश बाबू की फिल्म ‘ Sarileru Neekevvaru ‘ जो 2020 में आई थी | इस फिल्म में महेश ने इंडियन आर्मी का रोल किया था | महेश बाबू की यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी | 

Mahesh Babu
Mahesh Babu

2022 में महेश बाबू की फिल्म ‘ Sarkaru Vaari Patta ‘ ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था |

महेश की यह फिल्म blockbuster साबित हुई थी | इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था |https://www.hindigyyan.com/mahesh-babu-biography-in-hindi/

Mahesh Babu
Mahesh Babu

महेश बाबू की संपत्ति

महेश बाबू एक फिल्म की फीस 20 से 25 करोड़ रुपए लेते है | महेश की कुल संपत्ति 150 करोड़ है |

वह दक्षिण भारत में रजनीकांत के बाद सबसे ज्यादा भुगतान पाने वाले अभिनेता में से एक हैं।

महेश बाबू एक ब्रांड की मसूरी के लिए 5 से 6 करोड़ रुपए लेते है | महेश बाबू ने Closeup, Thumbsup,  BYJU’S सहित विभिन्न ब्रांडों का समर्थन किया है।

महेश बाबू के पास बहुत सारी luxury car है उनके संग्रह में सबसे महंगी वैनिटी वैन है जिसकी कीमत 6-9 करोड़ रुपये है। इसके अलावा भी महेश के पास बीएमडब्ल्यू 730 एलडी, मर्सिडीज जीएल क्लास 450, रेंज रोवर वोग, टोयोटा लैंड क्रूजर कार है |

महेश बाबू के विवाद 

महेश बाबू ने royal stag के व्हिस्की विज्ञापन का समर्थन किया था|जिसके बाद राज्य मानवाधिकार आयोग ने महेश के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी।

महेश बाबू को इनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म डूकुडु के लिए लगभग 1.2 मिलियन का

वेतन मिला, तो आयकर विभाग ने हैदराबाद में इनके घर पर छापा मारा था|

महेश बाबू की समाज सेवा 

महेश बाबू एक बहुत ही अच्छे इंसान है | महेश बाबू अपने fans से बहुत प्यार करते है | जब एक बूढ़ी अम्मा ने मरने से पहले महेश बाबू से मिलने की इच्छा जाहिर की। तो महेश बाबू उनसे मिलने गए | महेश बाबू रेनवो अस्पताल के एम्बेसडर भी है | महेश कई चाइल्ड फाउंडेशन के से भी जुड़े हुए हैं।

महेश बाबू ने दो गावों को adopt कर रखा है। ये गांव है पूर्वी पलेम और सिद्दापुरम | इन गावों मे महेश बाबू द्वारा फ्री में  education, water और electricity जैसी हर जरूरत की चीज दी जाती है |

ऋत्विक साहोरे का जीवन परिचय

FAQ

महेश बाबू कौन हैं ?

महेश बाबू एक साउथ इंडियन अभिनेता है | महेश बाबू तेलुगु सिनेमा में काम करते है | महेश बाबू अभिनेता ओर निर्माता है |

महेश बाबू के पिता कौन हैं ?

महेश बाबू के पिता का नाम कृष्णा घट्टामनेनी है जोकि एक प्रसिद्ध तेलुगु अभिनेता है।

महेश बाबू के कितने भाई है?

महेश बाबू के दो भाई है रमेश बाबू (बड़ा),ओर नरेश (सौतेला भाई, बड़ा) है |

महेश बाबू के पास कितनी संपत्ति है?

महेश के पास 150 करोड़ की संपत्ति है |

महेश बाबू की पत्नी का क्या नाम है?

महेश बाबू की पत्नी का नाम नम्रता शिरोडकर है 

1 thought on “Mahesh Babu Biography in Hindi /महेश बाबू का जीवन परिचय ”

Leave a Comment