Elvish Yadav Biography in Hindi / एलविश यादव का जीवन परिचय 

Elvish Yadav एक भारतीय यूट्यूबर हैं | जो यूट्यूब पर फनी विडिओ अपलोड करते हैं | एलविश यादव हरियाणा के एक उभरते हुए सितारे हैं | एल्विस यादव बचपन से ही लोगों को हंसाना बहुत पसंद करते थे और वह स्कूल में शैतानी किस्म के छात्र रहे हैं। उनके काम में उनके सबसे बड़े सहयोगी अवनीश सिंह, हनी शर्मा, हाफ आर्किटेक्ट और कृति सिन्हा हैं, जो लगातार उनके साथ देखे जाते हैं | इस साल एल्विश यादव ने बिग बॉस ओटीटी 2 जीता हैं | इनको बीबी ट्रॉफी और 25 लाख रुपये की पुरस्कार राशि से पुरस्कृत किया गया।

जब भी देसी और हरियाणवी कॉमेडी वीडियो की बात आती हैं। ऐसे में मशहूर भारतीय यूट्यूबर एलविश यादव का नाम जरूर सामने आता है। वह अक्सर अपने विवादों के चलते खबरों में बने रहते हैं। एलविश यादव ने अपनी पहचान अपने दम पर बनाई हैं | एलविश यादव की हरियाणा और राजस्थान में बहुत बड़ी फैन फालोइंग हैं |

एलविश यादव का जीवन परिचय

नाम एलविश यादव
जन्म दिन 14 सितंबर 1997
जन्म स्थान गुरुग्राम , हरियाणा
पेशा यूट्यूबर , कोमेडियन
धर्म हिन्दू
राष्ट्रीयता भारतीय
आयु 25 वर्ष ( 2023 के अनुसार )
जाति यादव
पिता का नाम राम अवतार यादव
माँ का नाम सुषमा यादव
बहन का नाम कोमल यादव
स्कूल का नाम एमिटी इंटरनेशनल स्कूल
कॉलेज का नाम डीयू हंसराज कॉलेज
कुल संपत्ति 13 करोड़
निवास स्थान गुरुग्राम , हरियाणा
Elvish Yadav
Elvish Yadav
Elvish Yadav

एलविश यादव का जन्म और परिवार / Elvish Yadav Birth and Family 

एलविश यादव का जन्म 14 सितंबर 1997 को हरियाणा के गुड़गांव शहर में हुआ है | एलविश यादव का जन्म एक हिन्दू परिवार में हुआ था | इनके पिता का नाम राम अवतार यादव हैं जो एक जमीदार और लेक्चरर हैं | इनकी माँ का नाम सुषमा यादव हैं जो एक ग्रहणी है | इनकी एक बहन भी हैं जिनका नाम कोमल यादव हैं | एलविश यादव अपने परिवार के साथ गुड़गांव में ही रहते हैं | एलविश यादव अपने परिवार से बहुत प्यार करते हैं |

एलविश यादव की गर्लफ्रेंड / Elvish Yadav Girlfriend 

एलविश की अभी तक शादी नहीं हुई हैं | एलविश का नाम कीर्ति मेहरा के साथ जोड़ा जाता हैं जो इनकी एक अच्छी दोस्त हैं | इनके साथ इनकी वीडियो में काम करने वाली कीर्ति मेहरा जो कि इनकी अच्छी दोस्त है और इनकी बहुत करीबी है ऐसा माना जाता है कि यह दोनों गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड है लेकिन यह सच हैं या नहीं हैं , ये किसी को पता नहीं हैं |

Elvish Yadav
Elvish Yadav

एलविश यादव की शिक्षा / Elvish Yadav Education 

एलविश यादव ने अपनी स्कूली शिक्षा एमिटी इंटरनेशनल स्कूल , गुरुग्राम से पूरी करी हैं | अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद स्नातक की डिग्री के लिए एलविश दिल्ली के एक कॉलेज डीयू हंसराज कॉलेज से बीकॉम की डिग्री हासिल करी थी | एलविश यादव पढ़ाई में बहुत होशियार हैं | 

एलविश यादव का करिअर / Elvish Yadav Career

एलविश यादव ने अपने करिअर की शुरुआत Youtube से करी थी |  एलविश ने भारत के सबसे बड़े यूट्यूबर्स जैसे आशीष चंचलानी, हर्ष बेनीवाल, अमित भड़ाना और भुवन बाम जैसे यूट्यूबर्स को यूट्यूब पर देखना शुरू किया, तो एलविश को लगा कि उन्हें भी यूट्यूब पर आना चाहिए |

यूट्यूब पर आने से पहले एलविश ने 2015-16 के आसपास इंस्टाग्राम पर प्रैंक वीडियो डालना शुरू कर दिया था लेकिन वह थोड़े बहुत ही फेमस हुए थे। इसके बाद इन्होंने प्रैंक वीडियो फेसबुक पर भी अपलोड करना शुरू किया लेकिन इतना अच्छा रिस्पांस देखने को नहीं मिला फिर 2016 में इनको यूट्यूब का आइडिया आया। 

एल्विस यादव ने 2016 में ही अपने करियर की शुरुआत की थी और जब उन्होंने छोटे-छोटे कॉमेडी और प्रिंट वीडियो डालना शुरू किया तो थोड़ी प्रतिक्रिया भी देखने को मिल रही थी | लेकिन फिर 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के समय एलविश भारत बनाम पाकिस्तान एक क्रिकेट मैच पर एक वीडियो बनाया, जो स्थानीय भाषा में बनाया गया था, यह वीडियो तब काफी लोकप्रिय हुई थी और इस तरह से उन्हें लोकप्रियता मिलने लगी।

कुछ समय बाद एल्विस यादव ने अपने दोस्तों के साथ नई टीम बनाई और उनके साथ फनी वीडियो बनाना शुरू कर दिया जिनमें इनके तीन से चार अच्छे दोस्त थे जो पहले से एलविश के करीबी थे। जो लगभग इनके साथ इनकी सभी वीडियो में नज़र आते है।

एलविश के चैनल पर देखे तो लगभग सभी वीडियो पर अच्छी खासी भी व्यूज है जिसमें इसके सबसे ज्यादा पॉपुलर वीडियो सारे स्कूल लाइफ (School लाइफ) वाले वीडियो है।

Elvish Yadav के यूट्यूब पर सबसे बड़े साथी अवनीत सिंह, कीर्ति, हनी शर्मा, और हाफ इंजीनियर है जो कि लगभग सभी वीडियो में इनके साथ देखे जाते हैं इतना बड़ा चैनल खड़ा करने में एलविश के दोस्तों का भी साथ है।  

अपने शुरुआती जीवन में एलविश यादव यूट्यूबर पर अपनी फनी वीडियो डालते थे। जिसे vines video कहा जाता है। इनकी वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत फेमस हुई है। एलविश अपने स्कूली दिनों से ही लोगों को हंसाना बहुत अच्छा लगता था। वह अपने सभी दोस्तों को हंसा कर इंटरटेन किया करते थे।

एलविश ने  29 अप्रैल, 2016 को YouTube पर अपना चैनल शुरू किया और फरवरी 2023 तक, इनके यूट्यूब पर  9.1 मिलियन फॉलोअर्स और 6.80 बिलियन व्यूज थे।

इनके बाद एलविश ने  23 नवंबर, 2019 को एक नया YouTube चैनल लॉन्च किया। एलविश यादव के इस चैनल पर  3.47 मिलियन फॉलोअर्स  थे और मार्च 2023 तक 95 मिलियन व्यूज थे। एलविश ने इस चैनल पर अपने दोस्तों और परिवार के साथ दैनिक व्लॉग और फिल्में बनाईं हैं |

YouTube के अलावा, एल्विश यादव इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे अन्य मनोरंजन मंचों पर भी सक्रिय हैं, जहां वह अपने प्रशंसकों के साथ जुड़ते हैं और अपने काम के बारे में ताज़ा जानकारी देते रहते हैं। वह अपने हास्य और कल्पनाशील विचारों से अपनी भीड़ को उलझाते हुए सामग्री बनाने और वितरित करने के लिए आगे बढ़ता है।

पहले एल्विस यादव Prankstar  बनना चाहते थे मगर यूट्यूब पर तीन प्रैंक वीडियो डालने के बाद भी एलविश को कोई भी अच्छा Response नहीं मिला था।इस कारण वह अपने दोस्तों को ऐसा कहते थे कि अब में वीडियों बनाना बन्‍द कर देता हु। तब दोस्त अवनीश ने कहा की तुम एक लास्ट कोशिश कर लो बाद में एलविश ने Best friends good friend नाम की एक दोस्ती पर वीडियो बनाई थी।

वह वीडियो बहुत वायरल हुई इनके  साथ ही एलविश ने  इस  की चार और वीडियों बनाई और अपलोड कर दी थी । यह विडिओ इनकी सफलता की पहली सीढिया साबित हुई थी। क्योकि इनकी सभी वीडियो को लोगों ने बहुत ही पसंद किया जाने लगा था। इसके बाद इन्होंने अपनी एक टीम बनाई और जिसमे इनके करीबी दोस्त शामिल थे , एलविश के दोस्त वीडियो को बनाने में की सहायता किया करते थे। इन्होंने अपनी टीम के साथ अपने परिवार का साथ भी लिया और Prank Channel शुरू कर दिया , और बहुत Subscribe मिले है।

एलविश यादव सोशल मीडिया / Elvish Yadav Social Media 

एलविश यादव के सोशल मीडिया पर भी बहुत Follower हैं | इनकी सोशल मीडिया पर पापुलैरिटी लगातार बढ़ती जा रही है तो हाल में ही इनके फेसबुक (Facebook) पर 47 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स और वहीं इनके इंस्टाग्राम (Instagram) पर 13 मिलियन से ज्यादा Follower  हैं। इनके Follower लगातार बढ़ते जा रहे हैं |

एलविश यादव Instagram पर काफ़ी ऐक्टिव रहते हैं और अपने फालोअर के लिए अपने विडिओ अपलोड करते रहते हैं | Elvish आजकल ट्विटर (Twitter) पर बहुत ज्यादा  एक्टिव रहते हैं और जो गलत है उनको गलत बोलते हैं इनका पूरा कमेंट भारत के बारे में ही होता है तो इनके ट्विटर (Twitter) पर भी  3 लाख से ज्यादा Follower  होने वाले हैं और इनके यूट्यूब चैनल (Youtube Channel) पर 12 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके हैं।

एलविश यादव के बारे में रोचक तथ्य / Elvish Yadav Interesting fact

1. एलविश यादव बचपन से ही पढ़ाई में काफी होशियार थे | एलविश के 12th क्लास में 94 परसेंट मार्क्स आए थे।

2. हाल ही में एल्विश यादव ने बिग बॉस ओटीटी 2 जीता हैं | इनको बीबी ट्रॉफी और 25 लाख रुपये की पुरस्कार राशि से पुरस्कृत किया गया हैं । एल्विश यादव के बिग बॉस ओटीटी 2 में आने के बाद इनकी पापुलैरिटी लगातार बढ़ती जा रही है |

3. Elvish Yadav आजकल ट्विटर पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं और देश के साथ खड़े रहते हैं और जो भी देश के बारे में गलत बोलते हैं उनको जवाब देने से पीछे नहीं हटते हैं। 

4. एलविश यादव भगवान राम को बहुत मानते हैं | एलविश यादव हिन्दू धर्म को बहुत अच्छा मानते हैं क्योंकि ये एक हिन्दू परिवार से आते हैं |

5. Elvish ने यूट्यूब (Youtube) देख कर ही अपना करियर स्टार्ट किया था और भारत के कॉमेडी वाइंस बनाने वाले यूट्यूबर (Youtuber) आशीष चंचलानी, हर्ष बेनीवाल अमित बढ़ाना से प्रेरणा लेकर अपना यूट्यूब करियर स्टार्ट किया और सफल भी हुए हैं ।

Elvish Yadav
Elvish Yadav

एलविश यादव की नेट वर्थ / Elvish Yadav Net Worth 

एलविश यादव की कुल संपत्ति 13 करोड़ भारतीय रुपए हैं | इनकी एक महीने की कमाई 4 लाख से 10 लाख रुपए हैं | इनकी सारी कमाई यूट्यूब से , Instagram से , Google Adsense और ब्रांड विज्ञापन से होती हैं | एलविश की एक साल की कमाई 1 से 2 करोड़ रुपए हैं | एलविश के पास 4 से 5 बड़ी – बड़ी गाड़िया का कलेक्शन हैं | इनके पास टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर जिसकी मार्केट में कीमत लगभग ₹52 लाख रुपए है। एलविश ने हाल ही में ली गई नई कार है पोर्चे 718 बॉक्सर जिसकी मार्केट में कीमत ₹1.3 करोड़ है।

Ram Pothineni Biography in Hindi

FAQ

एलविश यादव कौन हैं ?

एलविश यादव एक भारतीय यूट्यूबर हैं |

एलविश यादव का जन्म कब और कहा हुआ था ?

एलविश का जन्म 14 सितंबर 1997 को हरियाणा के गुड़गांव शहर में हुआ था |

एलविश यादव की कुल संपत्ति कितनी हैं ?

13 करोड़ भारतीय रुपए |

 

1 thought on “Elvish Yadav Biography in Hindi / एलविश यादव का जीवन परिचय ”

Leave a Comment