Armaan Malik Biography , Family , Engagement , Net Worth in Hindi / अरमान मलिक का जीवन परिचय 

Armaan Malik एक भारतीय प्रसिद्ध प्लेबैक सिंगर ,गायक और गीतकार हैं इन्होंने अपनी सुरीली आवाज़ और सफल संगीत करियर के लिए लोकप्रियता हासिल करी हैं। इन्होंने अभी हाल ही में ” तुम्हें अपना बनाने की कसम ”  ” मैं रहूं या ना रहूं ” ” सब तेरा ” ” बोल दो ना जरा ” जैसे  सुपरहिट सॉन्ग गाकर भारतीय संगीत इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम हासिल किया है । लेकिन इस  मुकाम तक पहुंचने के लिए इन्होंने लगातार अभ्यास और संघर्षों का सामना किया है ।

अरमान भारतीय संगीत इंडस्ट्री के एक कलाकार हैं जो 2015 में ग्लोबल म्यूजिक अवार्ड जीतने वाले पहले सबसे कम उम्र के भारतीय हैं । इनको अच्छे संगीत गाने के लिए  “आर डी बर्मन” नामक पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया  हैं ।  अरमान मलिक ने अभी तक बहुत सारी भाषा जैसे हिंदी, उर्दू, तमिल, कन्नड़, तेलुगू, गुजराती, मराठी, भोजपुरी, इंग्लिश में भी गाने गाए हैं ।

Armaan Malik
Armaan Malik

अरमान मालिक का जीवन परिचय

नाम अरमान मालिक
जन्म दिन 22 जुलाई 1995
जन्म स्थान मुंबई , महाराष्ट्र
पेशा प्लेबैक सिंगर ,गायक और गीतकार
धर्म इस्लाम
राशि कर्क
आयु 28 वर्ष ( 2023 के अनुसार )
राष्ट्रीयताभारतीय
पिता डब्बू मलिक
माता ज्योति मलिक
भाई अमान मालिक
गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ
कुल संपत्ति 60 करोड़
कॉलेज बर्कली कॉलेज ऑफ बोस्टन मैसाच्यूट्स
स्कूल जमुना बाई नर्सिंग स्कूल

अरमान मलिक का जन्म और परिवार / Armaan Malik Birth and Family 

अरमान मलिक का जन्म 22 जुलाई 1995 में मुंबई , महाराष्ट्र में हुआ था | अरमान मलिक के परिवार वाले म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं । अरमान मलिक के पिता जी नाम डब्बू मलिक हैं | अरमान हिंदी सिनेमा के प्रसिद्ध संगीतकार सरदार मलिक के पोते, और अनु मलिक के भतीजे हैं।

अरमान के चाचा अनु मलिक प्रसिद्ध गायककार और म्यूजिक कंपोजर हैं । अरमान के भाई का नाम अमाल मलिक हैं ,जो एक म्यूजिक कंपोजर राइटर और एक गायककार है । इनकी माँ का नाम ज्योति मलिक हैं । वह एक साधारण महिला है । जो कि परिवार को संभालती हैं । इनकी दो चचेरी बहन है जिनका नाम ‘अदा मलिक‘ और “अनमोल मलिक” है ।

अरमान मालिक की शिक्षा / Armaan Malik Education 

अरमान मलिक की शुरुआती शिक्षा  ” जमुना बाई नर्सिंग स्कूल ” में हुई थी ।इन्होंने  4 साल की उम्र से ही संगीत सीखना शुरू कर दिया था | उसके पश्चात इन्होंने  ” बर्कली कॉलेज ऑफ बोस्टन मैसाच्यूट्स ” नामक कॉलेज से इन्होंने संगीत में ग्रेजुवेशन किया था। संगीत वाले परिवार से होने के कारण इन्हें बचपन से संगीत से बहुत लगाव हो गया था। 

Armaan Malik and Aashna Shroff
Armaan Malik and Aashna Shroff

अरमान मालिक की गर्लफ्रेंड और सगाई / Armaan Malik Girlfriend and Engagement 

अरमान मालिक की गर्लफ्रेंड का नाम आशना श्रॉफ हैं , जो एक फैशन ब्लॉगर, मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। इनका जन्म और पालन-पोषण मुंबई, भारत में हुआ हैं | अरमान मलिक और आशना श्रॉफ ने 28 अगस्त 2023 सोमवार को सगाई कर ली है। सोमवार को इन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने सगाई की तस्वीरों की एक श्रृंखला साझा करी हैं ।

ये दोनों एक – दूसरे को 2017 से जानते हैं , लेकिन ये फिर अलग हो गए। इसके बाद इन्होंने 2019 में फिर से डेटिंग शुरू कर दी थी | लेकिन इन्होंने कभी भी अपने रिश्ते के बारे में सार्वजनिक रूप से बात नहीं की है। इन्हें कई कार्यक्रमों में एक साथ देखा गया है, लेकिन इन्होंने कभी आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं की कि वे डेटिंग कर रहे हैं। 

अरमान मालिक का करिअर / Armaan Malik Career 

इन्होंने संगीत की दुनिया में कदम केवल 4 वर्ष की उम्र में रख दिया था । विभिन्न प्रकार के रियल्टी सोच में योगदान लिया था । इन्होंने 2006 में रियल्टी शो सा रे गा मा पा से बतौर कंटेस्टेंट के रूप में अपने करियर की शुरुआत करी थी ।

संगीत की शिक्षा ग्रहण करने के बाद इन्होंने शाहरुख खान की मूवी ” माय नेम इज खान ” के लिए एक सॉन्ग को गाया जो कि उन दिनों चर्चा में रहा था । बाद में इन्होंने बीबीसी (BBC) के लिए एक वीडियो में अपनी आवाज प्रस्तुत की इनको इस काम के लिए खूब प्रशंसा मिली ।

साल 2015 में इन्होंने ” सलमान खान ” की फिल्म जय हो का टाइटल सॉन्ग गाया तथा उसे कंपोज भी किया । जिसमें इनके भाई अमाल मलिक ने भी सहायक गायककार के रूप में भूमिका निभाई है । उसके पश्चात इन्होंने “सोना पात्रा” के साथ नैना तथा उंगली के लिए “औलिया” जैसे गीत गाकर इंडस्ट्री को एक नई आवाज दी । औलिया गाने की वजह से अरमान मलिक को कुछ हद तक इंडस्ट्री में पहचान मिल सकी ।

अरमान का अब संघर्ष समाप्त हो रहा था । क्योंकि उन्होंने अब बैक टू बैक गानों को गाना शुरू कर दिया था । उनके प्रसिद्ध सॉन्ग “तुमको तो ही आना था” “लव यू टिल” “मैं हूं हीरो तेरा” “ख्वाहिशें” “तुम्हें अपना बनाने का” “वजह तुम ही हो” “में रहूं या ना रहूं” “सब तेरे” “बोल दो ना ज़रा”, “आज पहली बार“, “कुछ तो है” शामिल हैं।

इसके अलावा उन्होंने “बुट्टा बोम्मा” “चले आना” “दिल में हो तुम” “हम नहीं सुधरेंगे” “बदनामियां” इत्यादि गानों में अपनी आवाज की वजह से भारतीय बॉलीवुड इंडस्ट्री में पहचाने जाते हैं ।

उन्होंने कई भाषाओं का रिमेक वर्जन भी गाया है । जिस में शामिल है “आजा ना फरारी में” “पास आओ ना” “कहता यह पल पल रीमिक्स” “हरिराम जी” आदि शामिल हैं। इसमें एक और फॉर्म तैयार था | जो भारत में एक और धुन के रूप में लोकप्रिय हुई।

साथ ही, इसे एक संग्रह के रूप में वितरित किया गया था। उन्होंने 2018 रजनीकांत फिल्म 2.o “एआर रहमान” के साउंडट्रैक के लिए अपनी आवाज दी। उनकी इन्हीं उपलब्धियों के कारण आज उन्हें भारत के गायकों में शुमार किया जाता है।

Armaan Malik
Armaan Malik

अरमान मालिक के बारे में रोचक तथ्य /  Armaan Malik Interesting facts 

1. अरमान साल (2015) में जीमा पुरस्कार जीतने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय गायक (1 9 वर्ष) बने हैं।

2. अरमान को ज़ारा ब्रांड बहुत ज्यादा पसंद है |

3. इन्होने कई हिट फिल्मों में अपना म्यूजिक दिया है जैसे की एयरलिफ्ट, बाघी, मस्तीज़ादे, सनम रे, कपूर एंड संस आदि |

4.  2015 में इन्होंने हीरो फिल्म के लिए “मैं हूँ हीरो तेरा”, केलिन्डर गर्ल्स के लिए “ख्वाइशे” और हेट स्टोरी 3 में “तुम्हे अपना बनाने की” गाने गए जिसका कम्पोजीशन इनके बड़े भाई ने किया था |

5. अरमान मलिक एक भारतीय प्रसिद्ध प्लेबैक सिंगर ,गायक और गीतकार हैं |

अरमान मालिक को पुरस्कार / Armaan Malik Awards 

1. फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार:

फिल्म “हीरो” (2015) के गीत “मैं हूं हीरो तेरा” के लिए सर्वश्रेष्ठ पुरुष गायक के लिए नाम नामांकित किया गया था ।

2. आईफा उत्सवम:

फिल्म “एमसीए” (2018) के गीत “येमेनधो थेलियादु नाकु” के लिए सर्वश्रेष्ठ पुरुष गायक – तेलुगु का पुरस्कार जीता था ।

3. स्क्रीन पुरस्कार:

फिल्म “अज़हर” (2017) के गीत “बोल दो ना ज़रा” के लिए सर्वश्रेष्ठ पुरुष पार्श्वगायक के लिए नाम नामांकित किया गया था ।

4. रेडियो मिर्ची पुरस्कार:

गीत “बोल दो ना ज़रा” (2017) के लिए वर्ष का पुरुष गायक जीता था।

5. जीआईएमए पुरस्कार (वैश्विक भारतीय संगीत अकादमी पुरस्कार):

फिल्म “जय हो” (2015) के गाने “तुमको तो आना ही था” के लिए सर्वश्रेष्ठ नवोदित गायक का पुरस्कार जीता था ।

6. दादा साहब फाल्के उत्कृष्टता पुरस्कार:

“बोल दो ना ज़रा” (2018) गीत के लिए सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायक (पुरुष) का पुरस्कार जीता था ।

Armaan Malik Social Media Account

Instagram id : armaanmalik

Adarsh Gourav Biography in Hindi

अरमान मालिक की कुल संपत्ति / Armaan Malik Net Worth 

अरमान की कुल संपत्ति 2023 तक 70 करोड़ भारतीय रुपए हैं | इनकी एक साल की कमाई 5 से 8 करोड़ हैं |इनके पास कई लग्जरी कारें हैं , जिनकी वर्तमान में कीमत करोड़ों रुपए है । इनकी सारी कमाई इनके गायन के होती हैं |

FAQ

अरमान मालिक कौन हैं ?

अरमान मलिक एक भारतीय प्रसिद्ध प्लेबैक सिंगर ,गायक और गीतकार हैं |

अरमान मालिक का जन्म कब और कहा हुआ था ?

अरमान मलिक का जन्म 22 जुलाई 1995 में मुंबई , महाराष्ट्र में हुआ था |

अरमान मालिक की गर्लफ्रेंड का नाम क्या हैं ?

आशना श्रॉफ |

1 thought on “Armaan Malik Biography , Family , Engagement , Net Worth in Hindi / अरमान मलिक का जीवन परिचय ”

Leave a Comment